नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के तेवरों से साफ है कि मंगलवार को एसआईआर के मुद्दे को उठाएगा। लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को दिवंगत पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी और सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ उन्होंने महिला विश्वकप क्रिकेट, महिला कबड्डी विश्वकप में भारत की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रश्नकाल शुरु होते ही विपक्षी दलों के सदस्य अपनी अपनी सीट पर खड़े हो गए और शोर करने लगे। विपक्ष ने एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए सदन में चर्चा की मांग की। इसके बाद कुछ सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के करीब आ गए। इनमें कांग...