औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- दाउदनगर ,संवाद सूत्र। दाउदनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा एवं अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा दिखा। चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसको लेकर अधिकारी सतर्क रहे। सड़कों पर चुनाव में बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं के बराबर हैं, वहीं टेंपो चालक मनमाना भाड़ा वसूल कर रहे हैं। निजी वाहनों का परिचालन भी बेहद कम दिखा। शहर के भखरुआं चौक समेत अन्य स्थानों पर रोजाना की तरह जुटने वाली भीड़ गुरुवार को भीड़ काफी कम दिखी। चुनाव की वजह से स्थानीय यात्री कम निकले हैं। इस वजह से रोडवेज बसों में अधिक भीड़ नहीं रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...