गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- मोदीनगर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं की बुधवार को बैठक हुई। इसमें लोकसभा प्रभारी वीरपाल राठी ने सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रबंधक से चुनाव की तैयारी को लेकर जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ के वोट पर नजर रखनी होगी। सहकारिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी और जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना ने कहा कि बूथ पर जाकर फीडबैक लिया जाएगा। इस बार मतदाताओं को मतदान करने के लिए 'प्रेरित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। मौके पर रणवीर दहिया, सुमन चौधरी, जयदीप सिंह, मनीषा अहलावत, ओड़ी त्यागी, कपिल चौधरी, अजीत खंजरपुर, रामभरोसे लाल मौर्य, अरुण त्यागी, ललित सेन, विनोद जाटव और रवि वाल्मीकि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...