पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। सांसद ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पर विशेष फोकस करते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण गांवों का सर्वांगीण विकास है, लेकिन इसकी सफलता के लिए समर्पित फंड की आवश्यकता है। वर्तमान में सांसदों के पास गाँवों में आवश्यक सुविधाएँ सड़कों, स्वच्छता, स्वास्थ्य, डिजिटल कनेक्टिविटी आदि पर खर्च करने के लिए कोई स्थिर वित्तीय साधन नहीं है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक सांसद के लिए वार्षिक निश्चित निधि की व्यवस्था की जाए और उपयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित होनी चाहिए। पप्पू यादव ने पिछले एक दशक (2014-24) में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, वित्तीय और तकनीकी गड़बड़ियों...