समस्तीपुर, मई 17 -- समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में बीते 7 मई को दिनदहाड़े बैंक आफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूट मामले में पुलिस को अब तक कुछ खास सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन छापेमारी का दौर लगातार जारी है। पुलिस को इस मामले में एक लोकल लाइनर की संलिप्तता के स्पष्ट सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना व कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है। इस दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा भी गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि लूटकांड की घटना के बाद सभी बदमाश सोनवर्षा चौक की तरफ से बांदे होते हुए गंगापुर की तरफ नेशनल हाईवे से फरार हो गये थे। अब तक इस लूटकांड मामले में ना ही किसी बदमाश की गिरफ्तारी हुई है और ना ही कुछ ...