बरेली, जून 14 -- गोशालाओं में चयनित फर्म की बजाय लोकल बाजार से भूसा खरीदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान और सचिव के साथ बीडीओ भी घिरते जा रहे हैं। सीवीओ ने शुक्रवार को डीएम को पूरा मामले पर रिपोर्ट भेज दी। हालांकि टेंडर की शर्तों की अलग-अलग व्याख्या की जा रही है। गोशालाओं में भूसा सप्लाई के लिए एक फर्म का चयन किया गया था। गोशालाओं के संचालकों को चयनित फर्म के जरिए भूसा खरीदने के निर्देश दिए गए। इसके बाद भी ज्यादातर गोशाला संचालकों ने फर्म से भूसा नहीं खरीदा। लोकल बाजार से भूसा खरीदकर गोवंश को खिलाया गया। फर्म के प्रतिनिधि ने शिकायत की तो हड़कंप मच गया। ज्यादातर गोशालाओं से फर्म को भूसे की डिमांड तक नहीं भेजी गई। चालू वित्तीय वर्ष में 97,813 क्विंटल भूसा की जरूरत गोशालाओं में होगी। जिसमें 29,344.25 क्विंटल भूसा दान के जरिए एकत्...