मऊ, जून 10 -- मधुबन। 41-42 डिग्री के तापमान के बीच बिजली सप्लाई भी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। रोस्टिंग और लोकल फाल्ट के नाम पर कई-कई घंटों तक बिजली गायब रह रही है। सूरजपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 50 से अधिक गांवों में लो-वोल्टेज सप्लाई भी लोगों के लिए सिर दर्द बन गई है। हालात ये है कि लोगों के घरों के बिजली के कई उपकरण केवल शोपीस बनकर रह गए हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग जिस प्रकार बकाया बिलों की वसूली में तत्परता दिखा रहा है, उसी तरह सप्लाई में सुधार के लिए भी तत्परता दिखाए। स्थानीय शमशाद अहमद, फैयाज़, शालू मद्देशिया, विपिन, गोलू, मंटू यादव आदि वर्तमान में यहां अनियमित विद्युत सप्लाई को लेकर काफी आहत हैं और सप्लाई व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार की मांग कर रहे हैं। इधर, मौसम की बेरुखी ...