लखनऊ, अक्टूबर 2 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। राजभवन में लखनऊ में सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित क्विज, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के वासुदेवांश श्रीवास्तव एवं वंशादित्य प्रताप सिंह की टीम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह दोनों ही बी ए पंचम सेमेस्टर के छात्र हैं। यह प्रतियोगिता 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के मध्य आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में लिखित, मौखिक तथा रैपिड फायर राउंड हुए तथा मुकाबला नौ विश्वविद्यालयों का रहा। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय की सुमन कुमारी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। पेंटिंग में खुशी रावत की तृतीय पुरस्कार मिला जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्र...