कुशीनगर, सितम्बर 29 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के जोगिया जनूबीपट्टी में हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव के लिए आगामी वर्ष की टीमों का चयन शुरू हो गया है। फाइनल टच 21 अक्टूबर को दीपावली के अगले दिन किया जाएगा। देश-विदेश के लोक कलाकारों की प्रस्तुति और लोक परंपराओं को सहजने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव के आयोजक रिटायर्ड आरटीओ तथा साहित्यकार सुभाषचन्द्र कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 के लिए पहली टीम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से आएगी। पहली रात छत्तीसगढ़ का सुआ, करमा, ददरिया, पंथी, राउत नाचा और दूसरी रात लोक करमा एवं प्रसिद्ध नाचा करेंगे। कहानीबाज़ थियेटर सोसाइटी, रायगढ़ की यह टीम छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य व लोकगीतों पर महत्वपूर्ण काम कर रही है। लोकरंग में इस टीम का स्वागत है। सिवान की परिवर्तन रंग मण्...