पलामू, अक्टूबर 14 -- मेदिनीनगर। ‌चैनपुर प्रखंड के लोकया गांव में सोमवाार को छह दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन हो गया। हवन और पूजा-पाठ के साथ 16 मंडप सह 51 कुंडीय महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सांस्कृतिक कलाकारों ने रामलीला, रासलीला आदि से संबंध झांकी की प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर यजमानों और समिति के सदस्यों ने विद्वानों का ससम्मान विदाई दी। श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातवरण धर्ममय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...