अमरोहा, मई 26 -- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जयंती महोत्सव नगर पालिका के सभासदों ने लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत आनंद धाम आश्रम स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर आरती की गई। इसके बाद उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। शनिवार की देर शाम नगर पालिका के सभासद पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में आनंद धाम आश्रम स्थित शिव मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मयंक गर्ग, मधुसूदन गोयल, राजू बादशाह, जितेश कुमार, राजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, गौरव धारीवाल, गुरु बचन सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...