वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और काशी विद्यापीठ के महामना हिंदी पत्रकारिता संस्थान की तरफ से चार दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी गुरुवार को शुरू हुई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि काशी के पुनर्निमाण में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का उल्लेखनीय योगदान है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र संकाय के ज्योतिबा फुले सभागार में उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि जब उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा आक्रमणों से प्रभावित था, तब उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखा, बल्कि उन सभी प्रमुख मंदिरों का नव-निर्माण करवाया जिन्हें इतिहास में क्षति पहुंची थी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एके त्यागी ...