गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- भांवरकोल। समाजवादी विचारधारा के प्रखर प्रतीक, गरीबों-मजलूमों के संघर्षशील नेता एवं राजनीतिक शुचिता के प्रतीक लोकबंधु स्वर्गीय राज नारायण जी की पुण्यतिथि 31 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोड़उर में मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास, गाजीपुर द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया जाएगा तथा राज नारायण जी के जीवन और विचारों पर गोष्ठी आयोजित होगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर न्यास के सदस्य जनसंपर्क में जुटे हैं। तैयारी बैठक में कई सदस्य उपस्थित रहे, जिसकी अध्यक्षता ओमनारायण प्रधान ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...