चम्पावत, अक्टूबर 13 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने निर्माण कार्यों की लोकपाल मनरेगा से जांच कराने के आदेश दिए हैं। जनता मिलन कार्यक्रम में उन्होंने ये निर्देश दिए। कार्यक्रम में 32 समस्याएं उठी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, कृषि, सोलर, नाली निर्माण, आधार कार्ड आदि समस्याएं उठी। बिगराकोट पाटी के प्रकाश चंद्र ने वर्ष 2021-22 के मनरेगा, वित्त, सिंचाई, शौचालय निर्माण आदि कार्यों की जांच की मांग की। जिस पर डीएम ने डीडीओ को लोकपाल मनरेगा से जांच कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...