गढ़वा, मार्च 11 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अबुआ आवास लाभुकों को शत प्रतिशत भुगतान करने, कूप निर्माण की योजना में जिनका भुगतान शून्य है उसको प्राथमिकता के साथ पूरा करने, सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करते हुए एमआई करने का निर्देश दिया। उसके अलावा पोटो हो खेल मैदान निर्माण में शिथिलता बरतने वाले रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उससे पहले मनरेगा लोकपाल व बीपीओ ने हरिहरपुर पंचायत में संचालित आम बागवानी योजना का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एक एकड़ से ऊपर की योजना में जलकुंड व सीपीटी का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। दो दिनों के अंदर...