अलीगढ़, सितम्बर 18 -- हरदुआगंज, संवाददाता। धनीपुर ब्लाक के गांव कलाई में मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर बुधवार को गांव में जांच को पहुंची लोकपाल की टीम व पुलिस के सामने ही प्रधानपति व उसके सर्मथकों ने शिकायतकर्ता के दिव्यांग भतीजे को पीट दिया। विवाद होने पर टीम बिना जांच किए वापस लौट गई। मामले में मारपीट के वीडियो सहित पीड़ित दिव्यांग ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कलाई निवासी दिव्यांग कौशलेश वर्मा ने बताया कि गांव में मनरेगा के तहत प्रधान धाधली का आरोप है, उसके चाचा सत्यपाल सिंह ने लोकपाल से शिकायत की थी। बुधवार को लोकपाल की टीम थाना पुलिस के साथ गांव में जांच करने पहुंची थी। गांव के पंचायत भवन में टीम जौबकार्ड धारकों के बयान दर्ज कर रही थी। इसी दौरान प्रधानपति का चचेरा भाई कौशलेश पर भड़कने लगा, जिसे चुप रहने को कहा ज...