प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर कायस्थ समाज ने शनिवार को याद किया। भाजपा महानगर के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मनमोहन पार्क स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया गया। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश ही वह शख्स रहे जिनके अभियान से कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार को हार का सामना करना पड़ा। 1977 में उस वक्त कांग्रेस की कार्यप्रणाली से हिंदुस्तान की जनता त्रस्त थी और लोकनायक के अभियान से देश की जनता को राहत मिली। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन पर प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व हैं। 84 साल की उम्र में भी वह जितने सक्रिय हैं उससे आज के युवा वर्ग को सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता, राहुल श्रीवा...