पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भूमिगत जेपी सेनानी आंदोलन मंच के तत्वावधान में शनिवार को जयप्रकाश सेवा संस्थान पूर्णिया के प्रांगण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 124वीं जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के जीवन, संघर्ष और उनके द्वारा दिए गए "संपूर्ण क्रांति" के सात मूल सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में देश को दूसरी आज़ादी मिली थी। उन्होंने 1974 में गांधी मैदान, पटना से सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान कर सत्ता परिवर्तन की ऐसी मिसाल पेश की, जो भारतीय राजनीति के इतिहास में अ...