गाजीपुर, जून 26 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के परवा गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी हरी यादव का गुरुवार को बीएचयू में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। गुरुवार की शाम को गाजीपुर श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक सप्ताह पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया था। वहां गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे अंतिम सांस ली। हरी यादव को 29 जून 1975 को जयगुरुदेव के नेतृत्व में मीसा कानून और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल का विरोध करने पर उन्हें जेल में बंद किया गया था। 2006 में उत्तर प्रदेश सरकार ने आपातकाल के बंदियों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी के रुप में सम्मानित कर आजीवन...