काशीपुर, जून 1 -- काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लोकतंत्र सेनानी विधेयक पारित किए जाने की मांग की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपात काल के दौरान देश भक्तों को कारागार में डालकर यातनाएं दीं गई। कहा कि आपातकाल में भी लोग मौन थे, यातनाएं सहते रहे, ठीक उसी प्रकार आज भी मौन हैं। उन्होंने 25 जून व आपातकाल की 50वीं पुष्यतिथि से इस संवेदनशील विषय पर अपना मौन तोड़ते हुए लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की इच्छा की पूर्ति करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...