फतेहपुर, अगस्त 14 -- फतेहपुर, संवाददाता। लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे अमौली कस्बा निवासी लोकतंत्र सेनानी गंगा नारायण कौशल का निधन हो गया। लोकतंत्र सेनानी राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के जवानो ने ससम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी ।नायब तहसीलदार सुशील कुमार व थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । दिवंगत के भतीजे संतोष सोनी ने मुखाग्नि दी। परिजनों ने बताया कि गंगा नारायण कौशल जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में कई लोकतंत्र सेनानियों के साथ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व जनसमूह मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...