आजमगढ़, फरवरी 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। आपातकाल पीड़ितों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लोकतंत्र सेनानियों ने मेहता पार्क में सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा बुधवार को मेहता पार्क में लोकतंत्र सेनानियों ने एकत्रित होकर सांकेतिक धरना दिया। जिलाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व एवं कन्हैया लाल श्रीवास्तव की मौजूदगी में पीएम को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच उप्र के संयोजक डॉ. रमाशंकर सिंह ने कहा कि भीषण तानाशाही के दौर में वयोवृद्ध नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर देश के हजारों लोगों ने अपना सर्वस्...