चतरा, जनवरी 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीसी रमेश घोलप ने समाहरणालय परिसर में 8 बजे झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रगान किया, साथ हीं पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मौके पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी-उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन के पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने 8 बजकर 15 मिनट पर शहिद स्मारक फांसी तालाब पहुंच माल्यार्पण किया एवं झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं 8 बजकर 25 मिनट पर पोस्ट ऑफिस चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में माल्यार्पण किया एवं 8 बजकर 30 मिनट पर रेड क्रॉस में झंडोत्तोलन किया गया। 8 बजकर 40 मिनट पर विनय भारती पार्क पहुंच उपायुक्त,...