औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ सह गोह विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित राजन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की प्रगति से सभी को अवगत कराया गया। एसडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शुद्ध और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र मतदाताओं का नाम किसी भी स्थिति में सूची से विलोपित न हो, वहीं अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल न किया जाए। 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़े जाने पर बल दिया गया। विद्यालयों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से संपर्क कर प्रपत्र-6 भरवाने और आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने का निर्देश द...