बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- करायपरसुराय में स्वीप आईकॉन ने लगायी चुनावी चौपाल फोटो: करायपरसुराय02-करायपरसुराय के डियावां में मंगलवार को चुनावी चौपाल में स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव। करायपरसुराय, निज संवाददाता। स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने मंगलवार को प्रखंड के डियावां गांव में चुनावी चौपाल लगाया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और मतदाताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने वोटरों से चुनाव के दिन उत्साह के साथ घर से निकलने और बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कई लोग लालच, जात-पात, भाई-भतीजावाद के चक्कर में पड़कर अपने वोट की अहमियत भूल जाते हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। सभी वोट जागरूक हों और बिना भय के मतदान केन्द्र पर जाएं। दिव्यांग भाईयों के साथ लाचार म...