बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- स्वीप आईकॉन ने गुलनी गांव में लोगों को किया जागरूक फोटो : हिलसा01-हिलसा के गुलनी गांव में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाते स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव। हिलसा, निज प्रतिनिधि। जिला स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने सोमवार को गुलनी गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने श्रमिक मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती है। अपना मत देकर मजबूत व लोगों का विकास करने वाली सरकार को चुनें। उन्होंने कहा कि जो लोग मतदान करने के लिए बहाना बनाते हैं और वोट नहीं देने जाते हैं, उन्हें किसी नेता को भला-बुरा कहने का अधिकार नहीं है। लोकतंत्र में वोट लोगों का सबसे बड़ा हथियार है। इसका प्रयोग सभी को करना चाहिए। उन्होंने ग्राम चौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान की प्रक्...