भभुआ, जनवरी 25 -- पेज चार की फ्लायर खबर लोकतंत्र को मजबूत व स्वच्छ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी : डीएम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अफसरों ने ली शपथ कलक्ट्रेट सभागार भवन में आयोजित कार्यक्रम में छह नए वोटरों में बंटा इपिक पीजीआरओ ने कहा, योग्य लोगों को सूची में नाम जोड़वाने के लिए करें प्रेरित ग्राफिक्स 29161 हैं 18-19 वर्ष उम्र के नए मतदाता 16123 हैं जिले में दिव्यांग मतदाता 8110 हैं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता कैमूर के चार विधानसभा में कुल मतदाता पुरुष महिला कुल 621636 550508 1172148 भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम नीतीन कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। दीप ...