सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ तहसील परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एसडीएम विवेकानंद मिश्र ने छात्रों व तहसील पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। तहसील परिसर से सेठ रामकुमार खेतान बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली एसडीएम की अगुवाई में निकाली गई। रैली नगर भ्रमण कर वापस विद्यालय लौटी। इस अवसर पर तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, प्रधानाचार्या अंजू मिश्रा, सीपी सिंह, दुर्गेश, जयशंकर, विनीत, मनोज कुमार, लवकुश, हरीराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...