बदायूं, जुलाई 15 -- शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ सिगरा थाने में दर्ज मुकदमा का विरोध किया। कांग्रेसियों ने मुकदमा वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर एक सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिढ़ोरा पीटती है। फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। मुन्नालाल सागर ने कहा कि दर्ज मुकदमा वापस लिया जाये। राम रतन पटेल, मुनेंद्र कनौजिया, वसीम अहमद, हरीश कश्यप, नूर सवा रामेंद्र कुमार, प्रेमपाल, श्याम कुमार, जाहिद अली, नरेंद्र पाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...