बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- हिलसा के एसयू कॉलेज में चलाया जागरूकता अभियान फोटो : हिलसा01-हिलसा के एसयू कॉलेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाते स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव। हिलसा, निज प्रतिनिधि। जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने सोमवार को शहर के एसयू कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों से मतदान करने व दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा लोकतंत्र के सारथी हैं। युवाओं को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने गांव, मोहल्ले में जाकर आमलोगों को मतदान की प्रक्रिया व इसके महत्व के बारे में बताएं। देश के आदर्श विद्यार्थी होने का फर्ज निभाएं। आने वाले विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग करें क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होना दु...