नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता संसद में पहुंचने लगे हैं। इस बीच विपक्षी नेताओं ने साफ संकेत दिए हैं कि वे चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हैं और इसका तीखा विरोध करेंगे। इन दलों ने संसद भवन में भी इसे उठाने की बात कही है और सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी विपक्ष इस पर मिलकर संसद में सवाल उठाएगा। अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार SIR के जरिए लोगों से उनका वोट करने का अधिकार ही छीनने की कोशिश में है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि SIR सबसे बड़ा मुद्दा है और यह लोकतंत्र एवं संविधान के लिए खतरा है। वोट के अधिकार से बढ़कर तो कुछ भी...