गंगापार, दिसम्बर 6 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। अंतिम तिथि 11 दिसंबर में अब कुछ ही दिन शेष हैं, इसी बीच शनिवार को तहसील मुख्यालय पर एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजमणि कोल और नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में बोलते हुए भाजपा विधायक राजमणि कोल ने कहा कि एसआईआर देश और लोकतंत्र के अच्छे सेहत के लिए बहुत ही जरूरी प्रक्रिया है। इससे एक तरफ जहां देश के वास्तविक मतदाताओं की पहचान होगी, वहीं फर्जी मतदाताओं का नाम कटने से निर्वाचन प्रक्रिया में स्वयंमेव शुचिता आ जाएगी। उन्होंने एसआईआर को निर्वाचन अयोग का एक साहसिक और दूरदर्शी निर्णय बताते हुए कहा कि इसमें हर देशवासी को आगे बढ़कर हरसंभव सहयोग करना चाहिए। नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने बताया कि...