भभुआ, नवम्बर 11 -- चैनपुर। विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार का दिन पूरी तरह लोकतंत्र के रंग में रंगा रहा। सुबह से शाम तक गांव और कस्बों में मतदान केंद्रों की रौनक देखने लायक थी। मतदाता अपनी अंगुलियों पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए गर्व से कहते सुने गए- हमने अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट दिया है। चैनपुर में शांतिपूर्ण मतदान के इस दृश्य ने यह साबित किया कि जनता अब बदलाव और विकास की दिशा में सोच रही है। प्रशासन और पुलिस की सजगता के बीच लोकतंत्र के इस उत्सव ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि बिहार का मतदाता अब जिम्मेदारी और जागरूकता दोनों का परिचायक बन चुका है। फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 7 कैप्शन- चैनपुर के केवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 201 और 200 पर मतदाताओं की लगी कतार। आकर्षण का केंद्र बना सेल्फी प्वाइंट भभुआ। शहर के शहीद संजय ...