बिहारशरीफ, जून 29 -- पावापुरी में हुई अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक पावापुरी, निज संवाददाता। राजगीर अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक रविवार को पावापुरी में की गयी। बैठक में पत्रकारों के हितों, संगठानात्मक मजबूती और क्षेत्रीय मिडिया से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। इस वजह से उनकी भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। बैठक में सदस्यों की कम उपस्थित पर चिंता जतायी गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद चंद्र झा तो संचालन मनोज कुमार ने किया। बैठक में चंद्रमणि पांडेय, विनोद कुमार, निसार अंसारी, अनिल उपाध्याय, विरेन्द्र कुमार आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...