गंगापार, अगस्त 10 -- देश भर में लोकतंत्र के अस्तित्व पर बढ़ रहे खतरों से लड़ने के लिए आम जनता का आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। उक्त बातें ज्ञानेंद्र कुमार जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय सहसंयोजक लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान ने विकास खण्ड जसरा के चितौरी गांव में कही। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने निष्पक्ष चुनाव आयोग की संभावना समाप्त कर दिया। चुनाव आयुक्त के चयन के लिए गठित त्रिसदस्यीय समिति में दो सदस्य सरकार के मंत्री रखने का नियम करके सर्वोच्च न्यायालय के योग्य निर्देश को नकार दिया। परिणाम स्वरूप कठपुतली चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करके, उसकी मदद से चुनाव में हेराफेरी करके सत्ता में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में बिहार के एसआईआर माध्यम से एक महीने में 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदान सूची से न...