समस्तीपुर, मई 23 -- विभूतिपुर। प्रखंड के पतैलिया में पूर्व विधायक रामदेव वर्मा की तीसरी स्मृति दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत रामदेव वर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। सेमिनार को संबोधित करते हुये भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भारत कम्युनिस्ट आंदोलन के सौ वर्ष पूरे हो गये। यह संयोग ही है कि इसी वर्ष आरएसएस के स्थापना का भी सौ वर्ष पूरा हो रहा है। बिहार राज्य कमेटी के सचिव कुणाल ने कहा कि दिवंगत कम्युनिस्ट नेता रामदेव वर्मा की कमी कार्यकर्ताओं को खल रही है। पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह व धीरेन्द्र झा ने कहा कि मिथिलांचल आज़ादी के आंदोलन के दौर से ही कम्युनिस्टों का मजबूत गढ़ रहा है। केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने सेमिनार की सफलता पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। मौके पर उमेश कुमार, ललन क...