मऊ, सितम्बर 11 -- घोसी। भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घोसी तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भारतीयों के मताधिकार के मौलिक अधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए और बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार की मांग की। साथ ही सभी चुनावों में ईवीएम मशीन को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने, पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की और सभी जाती समूहों की जातीय आधारित जनगणना करने, एसटी, एसटी, ओबीसी के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू करने आदि की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...