दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने युवाओं से इतिहास से सीख लेने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहने का आह्वान किया। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के तत्वावधान में पटना के एएन कॉलेज में आयोजित मॉक पार्लियामेंट की अध्यक्षता करते हुए सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा कि आपातकाल सिर्फ राजनीतिक अत्याचार नहीं था, बल्कि यह भारत के लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला था। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...