गाजीपुर, फरवरी 23 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित वार्ड दो अम्बेडकर नगर में शनिवार को समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की ओर से संविधान बचाओ, पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि पीडीए बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ी ताकत है, जो भाजपा को हटाने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का लिखा हुआ संविधान खतरे में है। कहा की इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वही आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बहुजन समाज लामबंद होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करे। समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्व...