भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विविध स्थानों पर कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में शहर के हरियांव श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज के एनसीसी के विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। कैप्टन प्रमोद कुमार ने कैडेट्स को मतदाता जागरूकता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतदान का सही प्रयोग करना चाहिए। इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। साथ ही सरकारों का गठन होने के बाद देश के विकास को नया आयाम प्राप्त होता है। जवानों को उन्होंने जागरूकता की शपथ दिलाने का काम किया। कहा कि भारत का नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष हो गई है, वह मतदान में अवश्य भाग लें। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी अधिकारी गोविंद उपाध्याय, सुजीत कुमार यादव, महक वर्मा...