जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की लेकर समनपुर बदो, बाजितपुर, कटेसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन नाटकों में कुल 10 कलाकारों की टीम द्वारा गीत, संगीत और संवादों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जीवंत अभिनय के जरिए मतदाताओं को यह संदेश दिया कि एक वोट की कीमत बहुत बड़ी होती है. आपका एक मत लोकतंत्र की दिशा तय करता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से 11 नवम्बर को अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर निडर होकर मतदान करने की अपील की। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं ने नुक्कड़ नाटक को बड़े उत्साह से देखा और कलाकारों की सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने भी मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लि...