खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया। नगर संवाददाता। मीडिया लोकतंत्र की प्रहरी है। यह बातें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप ने रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए प्रेस की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने डीपीआरओ को जिले की विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता में ईमानदारी, जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेस की प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। । इस वर्ष की थीम बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना रखी गई है। इस दौरान जितेंद्र कुमार ने कहा कि 16 नवंबर को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। यह प्रेस की स्...