सहरसा, नवम्बर 3 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर सहरसा में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी और स्काउट एंड गाइड के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। युवा प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ नागरिकों को मतदान के महत्व का संदेश दिया। रैली की शुरुआत जिला नोडल पदाधिकारी, स्वीप एवं सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार तथा स्वीप आइकॉन और सारेगामापा रियलिटी शो के प्रसिद्ध गायक जय झा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। दोनों अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का उत्साह और ऊर्जा दोगुनी हो गई। अपने संबोधन में वैभव कुमार ने छात्रों से मतदान के प्रति गंभीरता से आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा प्रत्येक नागरिक का वोट एक ब...