चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष, पूर्व प्रमुख और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के लिए प्रभारी बनाए गए भगीरथ भट्ट ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है। रविवार को जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मनमानी की पराकाष्ठा पार कर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ऐसी स्थिति पूर्व में देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि एक तरफ न्यायपालिका राज्य सरकार को झटके पर झटका दे रही है, दूसरी ओर राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को अपने हाथों की कठपुतली बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...