प्रयागराज, जून 25 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि आपातकाल लोकतंत्र का काला काल था। भाजपा प्रयागराज महानगर, गंगापार एवं यमुनापार की ओर से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में 'कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय का 50वां वर्ष' विषय पर आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने कहा कि एक परिवार की सत्ता जा रही थी इसलिए आपातकाल लगाया गया। आपातकाल लगाकर सभी मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे। न्याय पालिका के अधिकार सीमित कर दिए गए थे। लोकतंत्र की हत्यारी पार्टी के रूप में कांग्रेस का इतिहास जाना जाता है। उस काले अध्याय के बारे में आज की पीढ़ी को जानना आवश्यक है। आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपा छाती ठोक कर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान कर रही है। कार्यकर्ताओं से प्रयागराज की सभी 12 सीटों पर कमल खिलाने का संकल...