सहरसा, अगस्त 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।शहर के मतस्यगंधा रिसोर्ट में राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का स्वागत समाहरोह का आयोजित किया गया। राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ प्रसाद यादव एवं राजद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ बबलू यादव ने स्वागत किया। अध्यक्षता राजद एससीएसटी जिलाध्यक्ष भीम कुमार भारती ने किया। नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण पर लगातार हमला कर उसको कमजोर करने में लगी हुई है। जो हर हाल में बर्दाश्त के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बदलाव की चल रही मूड को देखकर चुनाव आयोग के सहारे गरीब, दलितों, अल्पसंख्यक मतदाताओं के वोट को चोरी करने में लग गई। बिहार में बदलाव तय है। राजद जि...