वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। लोकगीत एवं शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध गायिका डॉ. शारदा दुबे का स्मरण उनकी जयंती पर किया गया। बड़ालालपुर स्थित होटल मरीन में संगीतांजलि सभा का आयोजन उनकी गुरु विदुषी सुचरिता गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अपनी सुयोग्य शिष्या को याद करते हुए सुचरिता गुप्ता ने उनका प्रिय लोकगीत 'चुटकी भर सिंदूर मांग पहले बाबा गाया। संगीत समूह सप्तक के कलाकारों कुसुम बरनवाल, ज्ञानी प्रंटवानी, डॉ. स्मिता भटनागर और वीणा अग्निहोत्री ने भी डॉ.शारदा दुबे के प्रिय लोकगीतों का गायन किया। आयोजन में अंतरराष्ट्रीय एथलीट डॉ. नीलू मिश्रा, सुनील तिवारी, डॉ.मनोज कुमार, कौस्तुभ बरनवाल, मनोज बरनवाल, चंदन, संजय, अमन आदि ने एक-एक गीत सुनाए। स्वागत उनके पुत्र आनंद दुबे, संचालन आनंदिता तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका अग्न...