मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी। मिथिला चत्रिकला संस्थान में सात दिवसीय मिथिला लोककला कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को विविध विधा के कलाकारों ने शैली में पेंटिंग बनाई। कार्यशाला में पद्मश्री शांति देवी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विभा दास सहित अन्य कलाकार मौजूद थीं। एक दिन पूर्व कार्यशाला के उदघाटन के बाद कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद सहित अन्य ने मिथिला चत्रिकला संस्थान, मधुबनी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन खेल परिसर, छात्रावास, मेस एवं संस्थान परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और खाने के गुणवत्ता के बारे में जानकारी लिया। संस्थान की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं यथा हॉस्टल, मेस, छात्रवृत्ति के बारे में छात्र-छात्राओं से जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा नर्दिेश दिया। उन्होंने मिथिला चत्रिकला संस्थान...