मेरठ, नवम्बर 29 -- लोइया गांव में गुरुवार रात शादी समारोह में एक युवक के घायल होने पर हर्ष फायरिंग का शोर मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो हर्ष फायरिंग का कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने वीडियोग्राफी फुटेज की जांच की।कंकरखेड़ा के मोहल्ला मेहंदीनगर निवासी बलराम बेटे की बारात लेकर लोइया निवासी कमल के घर आए थे। चढ़त के दौरान आतिशबाजी कर रहा रोहटा के आजमपुर निवासी मोहित आतिशबाजी कर रहा था। अचानक उसके माथे पर चोट लग गई। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग करने और छर्रा युवक के माथे पर लगने का शोर मच गया। हर्ष फायरिंग की सूचना पर पुलिस आननफानन में लोइया पहुंची और घायल युवक को उपचार दिलाया। पुलिस ने मौके पर हो रही वीडियोग्राफी की जांच की तो हर्ष फायरिंग का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इंस्पेक्टर दौराला सुमन सिंह ने बताया आतिशबाजी कर ...