नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल। लंबे इंतजार के बाद लोअर माल रोड पर बनाए गए रैंप पर आखिरकार वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। रैंप तैयार होने के बाद भी इसे तकनीकी जांच और सुरक्षा कारणों से उपयोग में नहीं लाया जा रहा था। फिलहाल अब परीक्षण के बाद रैंप पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। इससे माल रोड से जुड़े क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है। रैंप से लोगों को राहत मिलेगी, खासकर रिक्शा चालकों को। कई बार जाम और संकरी सड़कों की वजह से आवाजाही में दिक्कत होती थी, लेकिन अब रैंप खुलने से वाहनों को मार्ग मिल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...